Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » गुरु रविदास जयंती पर राष्ट्रपति की बधाई

गुरु रविदास जयंती पर राष्ट्रपति की बधाई

नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरु रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास आध्यात्मिक ज्ञान के अवतार थे। उन्होंने विश्वास और भक्तिपूर्ण जीवन की अगुवाई की और उनका जीवन मानवता की सेवा के प्रति समर्पित रहा।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है, “गुरु रविदास की जयंती के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। गुरु रविदास की शिक्षा से हम सभी सामाजिक असमानता दूर करने और अपने देश और इसकी जनता की प्रगति की दिशा में काम करने की प्रेरणा प्राप्त करें।”

उन्होंने कहा, “आइए हम जातिविहीन समाज की स्थापना के लिए गुरु रविदासजी द्वारा किए गए लगातार संघर्षों का स्मरण करते हुए उनके जीवन और उपदेशों से प्रेरणा प्राप्त करें।”

गुरु रविदास जयंती पर राष्ट्रपति की बधाई Reviewed by on . नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरु रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास आध्यात्मिक नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरु रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास आध्यात्मिक Rating:
scroll to top