बेंगलोर, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। पंजाब के हरफनमौला खिलाड़ी गुरकीरत मान और कर्नाटक के सीम गेंदबाज एस.अरविंद को रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुताबिक गुरकीरत दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में जगह पाने में सफल रहे हैं जबकि अरविंद को टी-20 सीरीज के लिए मौका मिला है।
दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत को तीन टी-20 मैचों, पांच एकदिवसीय मैचों और चार टेस्ट मैचों की मेजबानी करनी है। सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर को धर्मशाला में होने वाले टी-20 मुकाबले से होगी।
मान को भारत-ए के लिए उनके बेहतरीन प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टीम में शामिल किया गया है। सीनियर हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को टीम में जगह नहीं मिली है।
टी-20 टीम : महेंद्र सिंह धौनी, शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, स्टुअर्ट बिन्नी, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा, एस. अरविद।
पहले तीन मैचों के लिए एकदिवसीय टीम : महेंद्र सिंह धौनी, शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, स्टुअर्ट बिन्नी, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, गुरकीरत सिंह मान, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, उमेश यादव और अमित मिश्रा।