वेलिंग्टन, 21 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (नाबाद 237) ने शनिवार को वेस्टपैक स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ हुए आईसीसीसी विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल मैच में दोहरा शतक लगाया। एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले वह पांचवें बल्लेबाज हैं।
गुप्टिल से पहले भारत के रोहित शर्मा (264, 209), सचिन तेंदुलकर (200 नाबाद) , वीरेद्र सहवाग (219) और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (215) ने एकदिवसीय क्रिकेट में इस मील के पत्थर को छुआ है। गुप्टिल ने इस तरह एकदिवसीय क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली।
गेल विश्व कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इसी विश्व कप में 215 रनों की पारी खेली थी लेकिन गुप्टिल ने उसे भी पीछे छोड़ दिया। वह विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत योग बनाने वाले बल्लेबाज बने गए हैं।
गुप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली। इससे पहले उनका सर्वोच्च योग 189 रन था और अब वही अपने ही रिकार्ड को तोड़ते हुए आगे निकल गए हैं।