गुड़गांव, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। एक निजी प्रतिष्ठान में काम करने वाले 23 वर्षीय इंजीनियर ने अवसाद के कारण आत्महत्या कर ली। यह जानकारी शनिवार को पुलिस ने दी।
मृतक की पहचान रवि वर्मा के रूप में हुई। वह हरियाणा के सोनीपत जिले में गन्नौर के निकट खुबरू गांव का रहने वाला था। वह मानेसर स्थित औद्योगिक मॉडल टाऊनशिप (आईएमटी) के सेक्टर-3 स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था।
पुलिस के अनुसार रवि आईएमटी के सेक्टर-1 स्थित एक फ्लैट में रहता था। वह शुक्रवार की शाम को अपने कार्यालय से लौटा जबकि उसके कमरे में रहने वाला साथी रात की पाली में काम करने चला गया।
मामले के जांच अधिकारी विजयपाल ने आईएएनएस से कहा, “रवि के कमरे में रहने वाला साथी जब शनिवार को ड्यूटी से लौटा तो उसने मुख्य दरवाजा अंदर से बंद पाया। बाद में दरवाजे को तोड़ा गया तो मृतक को पंखे से लटका पाया।”
अधिकारी ने कहा कि मृतक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें लिखा है, “मैं तुमसे प्यार करती हूं मां। मैं अवसाद में हूं। मैं जा रहा हूं।”
मृतक के पिता हरियाणा के जाने माने कार्टूनिस्ट हैं और एक राष्ट्रीय दैनिक में काम करते हैं।
अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।