अहमदाबाद, 22 जुलाई (आईएएनएस)। गुजरात में गोंडल शहर में गुरुवार रात हुए सांप्रदायिक दंगे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। शहर में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि शहर के चोर्दी दरवाजा इलाके में काले रंग की एसयूवी में आधा दर्जन लोग आए और उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इससे दूसरे समुदाय का एक व्यक्ति घायल हो गया। एसयूवी पर पंजीकरण नंबर नहीं था।
गोली व्यक्ति के पैर और गले में लगी। उसे राजकोट से 40 किलोमीटर दूर गोंडल के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना गुरुवार रात की है।
पुलिस ने बताया कि इस हमले ने अन्य समुदाय को जवाबी कार्रवाई के लिए उकसाया। हथियारों के साथ 100 से अधिक लोगों की भीड़ जीप और मोटरसाइकिलपर पहुंची।
भीड़ ने शहर के ओल्ड मार्केट यार्ड में एक सब्जी की दुकान के मालिक पर हमला किया, जो वहां से गुजर रहा था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एसयूवी का पीछा करते हुए उसे रोका और उसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया। दो अन्य लोगों की तलाश जारी है।”