गांधीनगर, 4 जून (आईएएनएस)। गुजरात के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने गुरुवार को 30 दिनों के लिए मैगी को प्रतिबंधित कर दिया। राज्य सरकार ने यह फैसला मैगी के नमूनों की जांच कराने के बाद किया है।
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया को बताया कि विवाद के बाद मैगी के 39 नमूने इकट्ठे किए गए थे। इनके (मैगी के नमूनों) परीक्षण में 27 में अन्य चीजों के अलावा सीसे की आपत्तिजनक मात्रा मिली।
राज्य में लोगों ने बहुराष्ट्रीय कंपनी नेस्ले के खिलाफ प्रदर्शन किया। नेस्ले मैगी की निर्माता कंपनी है। इसके अलावा दुकानदारों ने भी मैगी बेचनी बंद कर दी है।