गुजरात में जब आप ने 2017 में चुनाव लड़ा था तो उस समय उसका वोट शेयर 0.62 प्रतिशत था. जो 2022 के चुनाव में बढ़कर 12.9 प्रतिशत हो गया है. वहीं कांग्रेस का वोट शेयर 2017 में 42.97 प्रतिशत था जो अब घटकर 27 प्रतिशत हो गया है. माना जा रहा है कांग्रेस का 12 प्रतिशत वोट आप को ट्रांसफर हुआ. इस हिसाब से गुजरात में आप ने 22 प्रतिशत विधानसभा सीटों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. राज्य में कांग्रेस की करारी हार से अब उसे मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्ज भी नहीं मिलेगा.
गुजरात में बीजेपी पहली बार इतनी बड़ी जीत दर्ज की है. जब नरेंद्र मोदी वहां के मुख्यमंत्री थे तब भी बीजेपी गुजरात में 150 या उससे ज्यादा सीटें नहीं जीत पाई थी. मोदी के समय में बीजेपी सबसे ज्यादा 2002 में 127 सीटें जीती थी. इससे पहले कांग्रेस 1985 में 149 सीटें जीती थी. यानी इससे पहले गुजरात में किसी भी पार्टी ने 150 या उससे ज्यादा सीटें नहीं जीती थी. इस बार बीजेपी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 52 फीसदी वोटों के साथ 156 सीटें जीती हैं.