कराकस, 22 मार्च (आईएएनएस)। वेनेजुएला सरकार ने स्वयंभू अंतरिम राष्ट्र प्रमुख जुआन गुएदो के हिरासत में लिए गए चीफ ऑफ स्टॉफ पर एक आतंकवादी गुट की अगुवाई का आरोप लगाया है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्री नेस्टर रेवेरोल ने रॉबटरे मारेरो के काराकस में अपने घर में गिरफ्तार किए जाने के बाद गुरुवार को यह टिप्पणी की।
सरकारी टीवी पर प्रसारित एक संदेश में रेवेरोल ने कहा कि मरेरो प्रत्यक्ष तौर पर आपराधिक समूहों के गठन के लिए जिम्मेदार हैं।
उन्होंने कहा कि मरेरो के आवास से गुरुवार की छापेमारी में ‘युद्धक हथियार’ व ‘विदेशी मुद्रा’ जब्त की गई है।
रेवेरोल ने कहा कि खुफिया सेवाओं ने एक बार फिर एक आतंकवादी गुट को समाप्त कर दिया है जो श्रृखंलाबद्ध हमलों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।
इस बीच परेशानियों से घिरे राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने गुरुवार को कहा कि वह ‘आतंकवादी समूहों के सदस्यों’ की गिरफ्तारी से हिचकेंगे नहीं।
मादुरो ने कहा, “मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि बोलीवेरियन व क्रांतिकारी वेनेजुएला सरकार आतंकवादी समूहों से लड़ाई करने व उन्हें जेल में डालने से हिचकेगी नहीं। वे जो कर रहे हैं वह राजनीति नहीं है, यह आतंकवाद है।”