Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » गुआंतानामो खाड़ी क्यूबा को देने की योजना नहीं : अमेरिका

गुआंतानामो खाड़ी क्यूबा को देने की योजना नहीं : अमेरिका

वाशिंगटन, 30 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका ने यह स्पष्ट किया है कि क्यूबा से संबंध सामान्य बनाने की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों के तहत गुआंतानामो खाड़ी के उस स्थान को क्यूबा को देने की उसकी कोई योजना नहीं है, जहां अमेरिका का नौसैनिक अड्डा है।

उल्लेखनीय है कि क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने कोस्टा रीका में कम्युनिटी ऑफ लैटिन अमेरिकन एंड कैरीबियन स्टेट्स (सीईएलएसी) के शिखर सम्मेलन में बुधवार को कहा था कि अमेरिका के साथ संबंध सामान्य बनाने के लिए लंबित प्रक्रियाओं में गुआंतानामो खाड़ी को क्यूबा को लौटाना भी शामिल है।

अमेरिका ने हालांकि, इससे इंकार किया है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका की सरकार गुआंतानामो के उस भू-भाग पर अपना कब्जा बरकरार रखेगी, जो उसके पास है।

गुआंतानामो खाड़ी स्थित जेल को बंद किए जाने की अटकलों के मद्देनजर यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका जेल बंद होने की स्थिति में वह स्थान क्यूबा को लौटा दिया जाएगा, अर्नेस्ट ने कहा, “नहीं। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय चर्चा में ऐसा कोई मुद्दा नहीं है।”

अर्नेस्ट ने कहा, “वहां मौजूद जेल बंद करने की आवश्यकता है, लेकिन नौसैनिक अड्डा ऐसी कोई चीज नहीं है, जिसे बंद किया जाए।”

गुआंतानामो खाड़ी क्यूबा को देने की योजना नहीं : अमेरिका Reviewed by on . वाशिंगटन, 30 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका ने यह स्पष्ट किया है कि क्यूबा से संबंध सामान्य बनाने की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों के तहत गुआंतानामो खाड़ी के उस स्थान वाशिंगटन, 30 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका ने यह स्पष्ट किया है कि क्यूबा से संबंध सामान्य बनाने की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों के तहत गुआंतानामो खाड़ी के उस स्थान Rating:
scroll to top