श्रीनगर, 5 जून (आईएएनएस)। कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी शुक्रवार को पासपोर्ट प्राप्त करने की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे।
गिलानी ने अपने तथा अपनी बीवी के पासपोर्ट के लिए पिछले महीने आवेदन दिया था। वह अपनी बीमार बेटी को देखने के लिए सऊदी अरब जाना चाहते हैं।
गिलानी के आवेदन पर भारतीय जनता पार्टी ने विरोध जताया है।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने हालांकि, इस आवेदन का समर्थन किया है और कहा कि यह मानवता का मुद्दा है।
पिछले कई सप्ताह से नजरबंद चल रहे गिलानी के बाहर जाने पर लगी रोक शुक्रवार को हटा कर उन्हें बोलेवार्ड मार्ग स्थित पासपोर्ट कार्यालय जाने की इजाजत दी गई।