नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। नाइजीरिया के एक शीर्ष राजनयिक ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मांग की कि नाइजीरियाई लोगों का जिक्र करते हुए सोनिया गांधी पर की गई नस्लीय टिप्पणी के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
गिरराज के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए नाइजीरिया के राजनयिक ओ.बी. ओकोंगोर ने कहा, “वह उम्मीद करते हैं कि मंत्री अपने बयान को वापस लेंगे और माफी मांगेंगे।”
राजनयिक ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बयान एक मंत्री ने दिया है, जिससे कि भारत की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।”
राजनयिक ने कहा, “उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए और नाइजीरिया के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।”
नाइजीरिया के अधिकारी ने यह भी कहा कि वह मंत्री के बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय से शिकायत करेंगे और इस मामले पर आगे के निर्देशों के लिए अपनी सरकार को सूचित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री ने बिहार के हाजीपुर में एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर राजीव गांधी ने किसी नाइजीरियाई महिला से विवाह किया होता और उसका रंग गोरा नहीं होता तो क्या कांग्रेस उन्हें अपना अध्यक्ष बनाती? उन्होंने कहा था कि सोनिया गांधी गोरी चमड़ी की वजह से कांग्रेस की अध्यक्ष बनीं।