इस्टोरिल (पुर्तगाल), 4 मई (आईएएनएस)। फ्रांस के रिचर्ड गास्क्वेट ने रविवार को आस्ट्रेलिया के निक किरगियोस को हराते हुए इस्टोरिल ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
टूर्नामेंट के पांचवें वरीय खिलाड़ी गास्क्वेट ने खिताबी मुकाबले में सातवें वरीय किरगियोस को 6-3, 6-2 से हराया।
क्ले कोर्ट के इस इवेंट के फाइनल में गास्क्वेट ने तीन मौकों पर किरगियोस की सर्विस ब्रेक की और एक घंटे से कम समय में विजेता बने।
यह गास्क्वेट के करियर का कुल 12वां और इस साल का दूसरा खिताब है। इससे पहले वह मोंटपिलियर में खिताब जीत चुके हैं।
गास्क्वेट अब ओपन एरा में सबसे अधिक खिताब जीतने के मामले में जाइल्स सिमोन की बराबरी कर चुके हैं। ये दोनों हालांकि यानिक नोह के 23 खिताबों से काफी दूर हैं।