हरिद्वार, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। नव वर्ष के आरंभ पर गायत्री परिवार ने एडब्ल्यूजीपी युग निर्माण मोबाइल एप का शुभारंभ किया। इस एप को बेंगलुरू के युवाओं तैयार किया है, जिसे गूगल स्टोर से प्राप्त किया जा सकता।
गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या ने एप को विधिवत लांच किया। इस अवसर पर शांतिकुंज में देश-विदेश से आए हजारों साधक उपस्थित थे।
एप का निर्माण करने वाले बेंगलुरू के शरण हीरेमत के अनुसार, इस एप के माध्यम से साधक अपने आध्यात्मिक प्रश्न सीधे गायत्री परिवार प्रमुख से पूछ सकेंगे। इस एप को गूगल स्टोर से निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। इस एप बेंगलुरू के गौरव भालोटिया, राजेश सिंह तथा शांतिकुंज की आईटी टीम के आपसी सहयोग से तैयार किया गया है।
डॉ. पंड्या के अनुसार, यह एप आशा की नई किरण बनकर उभरेगा, जो भारत के युवाओं को संस्कृति के साथ जोड़ने का काम करेगा।