गाजियाबाद, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। अपने कमरे में टेलीविजन देख रहे दो बच्चों की धुएं में दम घुटने से मौत हो गई। ज्यादा देर तक चलने से टेलीविजन गर्म हो गया और उससे धुआं निकलने लगा। प्लास्टिक का धुआं तुरंत समूचे कमरे फैल गया। पुलिस ने इस घटना की जानकारी शनिवार को दी।
नई दिल्ली की सीमा पर स्थित खोड़ा कॉलोनी में शुक्रवार रात दो बच्चे लक्की (4) और इशू (2) अपने कमरे में टीवी देख रहे थे। बच्चों की मां सब्जी का कारोबार करती है और पिता मैकेनिक हैं। दोनों जब घर लौटे तो पाया कि कमरे में घना धुआं भरा है।
माता-पिता ने बच्चों को जमीन पर अचेत पड़ा पाया। उन्होंने तुरंत उन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिए गए।