गाजियाबाद, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोहन नगर चौराहे को यातायात की समस्या से निजात दिलाने के लिए मेट्रो ट्रैक के दोनों तरफ दो पुलों का निर्माण होगा। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष वी.के.यादव ने कहा, “जीडीए ने अपना होम वर्क कर लिया है। डीएमआरसी व सीआरआरआई से मंजूरी का इंतजार है।”
यादव ने कहा, “हिंडन वायु सेना केंद्र और सभी जगहों से संपर्क होने के कारण यह एक महत्वपूर्ण जगह है, जहां सुचारू यातायात की आवश्यकता है। इसलिए मेट्रो ट्रैक के दोनों तरफ दो पुलों के निर्माण की जीडीए की योजना है।”
मोहन नगर चौराहा प्राय: व्यस्त रहता है, क्योंकि वहां कई सड़कें आकर मिलती हैं।
फ्लाईओवर का निर्माण जीटी रोड पर होगा, ताकि पूर्वी दिल्ली के शाहदरा से सीधा यातायात सुचारू रूप से गाजियाबाद की ओर जा सके।
अधिकारी ने कहा कि नोएडा व मयूर विहार से यूपी गेट होते हुए देहरादून, हरिद्वार व ऋषिकेश के लिए यातायात इन पुलों से बिना किसी परेशानी के पार करेगी।