गाजा, 4 जून (आईएएनएस)। इजरायल के लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में आसमान से जमीन पर मार करने वाले मिसाइल दागे। यह मिसाइल इजरायल की तरफ दागे गए मिसाइल के जवाब में दागा गया था।
गाजा, 4 जून (आईएएनएस)। इजरायल के लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में आसमान से जमीन पर मार करने वाले मिसाइल दागे। यह मिसाइल इजरायल की तरफ दागे गए मिसाइल के जवाब में दागा गया था।
प्रत्यक्षदíशयों और सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गाजा शहर के पश्चिमोत्तर हिस्से के स्थानीय लोगों ने बताया कि लड़ाकू विमान मिसाइल दागने से पहले गाजा के ऊपर उड़ रहा था, जिसके बाद इलाके में बड़ा विस्फोट सुना गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लड़ाकू विमान गाजा पट्टी के ऊपर उड़ता रहा, जहां उत्तरी, मध्य और दक्षिणी इलाके में कई विस्फोट सुने गए। दमकल और एंबुलेंस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए।
चिकित्सकों ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, जबकि पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को इमारत से निकाला गया है और इजरायल द्वारा सुरक्षा मुख्यालयों पर हमला करने का खतरा बढ़ गया है।
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि एक मिसाइल, प्रशिक्षण केंद्र पर गिरा, जो इस्लामिक स्टेट आंदोलन की सशस्त्र इकाई से जुड़ा हुआ था। इलाके में तेज विस्फोट सुना गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।
इजरायल ने गाजा शहर की तरफ से दागी गई मिसाइल के बाद यह कार्रवाई की। इजरायल का कहना है कि उसके क्षेत्र में तीन रॉकेट दागे गए, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।