इस मसौदे में कहा गया है कि समुद्र में खोज और विकास कार्यो से समुद्री पर्यावरण की रक्षा और मानवता के साझा हितों की सुरक्षा की जानी चाहिए। यह मसौदा गहरे समुद्र में खोज की दिशा में प्रथम मसौदा है।
एनपीसी की स्थाई समिति ने पहली बार अक्टूबर में इस मसौदे पर चर्चा की गई थी। चीन ने समुद्र कानून पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं। इस दस्तावेज में कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय समुद्र तल और उससे जुड़े संसाधन मानवता की साझा संपत्ति है।
मसौदे के मुताबिक, देश चीनी नागरिकों और संगठनों की गहरे समुद्र में सर्वेक्षण के लिए और संसाधनों की खोज के लिए उनके हितों की रक्षा करेंगे।