लंदन, 17 जनवरी (आईएएनएस)। वयस्कों के गले में लगातार रहने वाला दर्द, खुजली, और जकड़न जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए टॉन्सिल का ऑपरेशन एक कारगर उपाय है।
लंदन, 17 जनवरी (आईएएनएस)। वयस्कों के गले में लगातार रहने वाला दर्द, खुजली, और जकड़न जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए टॉन्सिल का ऑपरेशन एक कारगर उपाय है।
इस शोध के मुख्य लेखक गोट्ज सेंसका और उनके साथियों ने टॉन्सिल का ऑपरेशन करवाने वाले लोगों पर लंबे समय तक अध्ययन किया। इस दौरान ऑपरेशन के पहले और बाद की स्थितियों का जायजा लिया गया।
ऑपरेशन से गुजरने के दौरान बहुत कम लोगों को इन समस्याओं का सामना करना पड़ा। कुछ दिनों तक आराम करने के बाद उनके स्वास्थ्य की गुणवत्ता भी बेहतर हुई।
अध्ययन के दौरान प्रतिभागियों का कहना था कि ऑपरेशन के बाद उन्हें दर्द का बहुत कम अनुभव हुआ।
शोधार्थियों ने देखा कि ऑपरेशन से पहले उन्हें साल में 10 से अधिक बार दर्द से गुजरना पड़ता था जबकि ऑपरेशन के बाद उन्हें इस दर्द का केवल 2 बार ही सामना करना पड़ा।
इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण बात यह रही कि इन लोगों का सामाजिक जीवन और शारीरिक स्वास्थ्य पहले की तुलना में अधिक बेहतर हुआ।
निष्कर्षो के आधार पर लेखक कहते हैं कि वर्तमान में जो लोग गले की समस्याओं से अधिक परेशान हैं उन्हें टॉन्सिल के ऑपरेशन का लाभ पहुंचा सकता है।