नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। गरीबों पर ध्यान केंद्रित करने में असफल रहने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) पर हमला करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि केवल कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो दिल्ली की जरूरतों को जानती है। उन्होंने कहा कि विकास में युवाओं को शामिल करना चाहिए और गरीबों को जगह मिलनी चाहिए।
यहां एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा, “सच्चाई यह है कि कांग्रेस दिल्ली के विकास में गरीबों को साथ लेकर चलना चाहती है। हम इसके लिए विकास का मतलब समझते हैं और हम चाहते हैं कि सभी का विकास हो, पर हम यह भी चाहते हैं कि उस सपने में गरीबों को भी शामिल किया जाए। हमारे युवाओं को लगना चाहिए कि दिल्ली उनसे जुड़ी हुई है..।
राहुल गांधी ने भाजपा और आप पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य गरीबों को विकास के लाभ से वंचित रखना है।”
आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप का एकमात्र उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता से कांग्रेस को बाहर रखना है।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी अपने सहयोगियों जैसे किरण बेदी को साथ रखने में भी असफल रही। किरण बेदी भाजपा में शामिल हो गईं हैं। भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी घोषित किया है।
भाजपा पर सीधे हमला करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन सरकार में आने के बाद से कुछ ही को पूरा कर पाई है।
महंगाई पर काबू न कर पाने और 100 दिनों में काला धन वापस लाने वाले वादे को पूरा न कर पाने पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला।
उन्होंने लोगों से पूछा, “उन्होंने (मोदी ने) कहा था कि वह भारत में काला धन वापस लाएंगे, और हर किसी के खाते में 15 लाख रुपये डलवाएंगे। लेकिन क्या आपको 15 लाख मिले।”