मुंबई, 24 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ में ठुमका नहीं लगाएंगे, जबकि वह अबतक की अपनी लगभग सभी फिल्मों में ठमकें लगा चुके हैं। अक्षय का कहना है कि इस फिल्म में उनके किरदार को नाचने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने हालांकि बताया कि फिल्म में तीन-चार गाने हैं।
अक्षय ने यहां सोमवार को ‘गब्बर इज बैक’ के ट्रेलर लांच के मौके पर संवाददाताओं को बताया, “यह (गब्बर इज बैक) नृत्य केंद्रित फिल्म नहीं है, इसलिए इसमें आपको गब्बर (मैं) नाचता नहीं दिखेगा। हालांकि, फिल्म में जरूरत के हिसाब से तीन-चार गाने हैं।”
‘गब्बर इज बैक’ का निर्देशन मशहूर दक्षिण भारतीय फिल्म निर्देशक क्रिश और इसका निर्माण संजय लीला भंसाली व वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स ने किया है। इसमें अभिनेत्री श्रुति हासन भी हैं।
यह तमिल फिल्म ‘रमन्ना’ (2002) का रीमेक है। इसमें अक्षय एक ईमानदार, जागरूक और भ्रष्टाचार विरोधी व्यक्ति की भूमिका में नजर आएंगे।