मुंबई, 17 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने गणेश उत्सव मनाने के लिए अपने कामकाज से छुट्टी ले ली है। उनका कहना है कि यह त्योहार उनके दिल के करीब है। वह अपने घर में ‘गणपति बप्पा’ का स्वागत करने के लिए काफी उत्साहित हैं।
अभिनेत्री ने मुंबई में त्योहार मनाने के लिए साबिर खान की फिल्म ‘बागी’ से छुट्टी ली है। फिल्म की शूटिंग केरल में हो रही थी।
श्रद्धा ने कहा, “त्योहार को लेकर बचपन की बहुत सी यादें हैं। इस त्योहार पर पूरा परिवार एक साथ होता है। साबिर सर बहुत अच्छे हैं जो उन्होंने केरल से मुंबई वापस आने के लिए दो-तीन दिन की छुट्टी दी है। हम सभी घर में ‘गणपति बप्पा’ का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।”
गणेश चतुर्थी बड़ा त्योहार है, इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। यह त्योहार धार्मिक उत्साह के साथ देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
साजिद नाडियाडवाला और यूटीवी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘बागी’ में टाइगर श्रॉफ भी हैं। यह फिल्म अगले साल 29 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।