नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा प्रबंधों के मद्देनजर 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो सेवा सीमित रहेगी।
यह जानकारी दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी बयान से शुक्रवार को सामने आई है।
25 जनवरी को सुबह छह बजे से 26 जनवरी अपराह्न दो बजे तक मेट्रो की सभी पार्किं ग बंद रहेगी।
दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी बयान के अनुसार, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन में गणतंत्र दिवस के दिन सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रवेश और निकास बंद रहेगा और पटेल चौक तथा रेस कोर्स स्टेशन में प्रवेश और निकास सुबह 8.45 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा।
बयान के अनुसार, “केंद्रीय सचिवालय स्टेशन का इस्तेमाल सिर्फ हुड्डा सिटी सेंटर-जहांगीरपुरी मार्ग और मंडी हाउस से बदरपुर मार्ग की मेट्रो बदलने के लिए किया जाएगा।”
मंडी हाउस और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन आम लोगों के लिए एक घंटे पूर्वाह्न 10.45 से 11.45 तक बंद रहेंगे।
बयान के अनुसार, “पूर्वाह्न 10.45 से 11.45 के बीच मेट्रो रेल चार छोटी-छोटी दूरियों- नोएडा से इंद्रप्रस्थ, वैशाली से यमुना बैंक और द्वारका सेक्टर 21 से बाराखंभा रोड स्टेशन- तक चलेगी।”