नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को पूछा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को गणतंत्र दिवस परेड समारोह में क्यों नहीं बुलाया गया?
आप ने दिल्ली में भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी को सांसदों के लिए नामित बाड़े की पहली पंक्ति में जगह मिलने पर भी सवाल उठाया।
आप नेता आशुतोष ने ट्वीट कर कहा, “किरण बेदी को बुलाया गया और पहली पंक्ति में जगह दी गई। दूसरी ओर अरविंद को निमंत्रण तक नहीं दिया गया। इतने पवित्र दिन भी राजनीति हो रही है। शर्म आती है।”
पिछले साल केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर 26 जनवरी से पहले रेलवे भवन के सामने धरना दिया था। जिस जगह पर वे प्रदर्शन कर रहे थे वह राजपथ से पास है। राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है।
केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, “अगर प्रोटोकॉल के मुताबिक आमंत्रण भेजना चाहिए, तो उन्हें मुझे आमंत्रण भेजना चाहिए था, और अगर प्रोटोकॉल के मुताबिक आमंत्रण नहीं भेजना चाहिए तो वे उसे नहीं भेजते। इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।”
इसी बीच रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि केजरीवाल को इसलिए नहीं बुलाया गया, क्योंकि उन्होंने इसके लिए कहा ही नहीं।
अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व सांसद और पूर्व नौकरशाहों को मंत्रालय को आमंत्रण के लिए पत्र लिखना होता है।”
भाजपा ने आप नेता के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
भाजपा नेता जी.वी.एल. नरसिम्हा राव ने कहा, “यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने शुभ दिन भी कुछ राजनीति पार्टियां (आप) राजनीतिक बयान दे रही हैं।”