भोपाल, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश का वर्ष 2012-13 का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गंधर्व सम्मान सुप्रतिष्ठित भरतनाट्यम नृत्यांगना रमा वैद्यनाथन को दिया जाएगा।
संस्कृति विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि इस सम्मान से वैद्यनाथन को देवास में कुमार गंधर्व समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
वैद्यनाथन देश की शास्त्रीय नृत्य की अग्रणी कलाकार हैं। इन्होंने भरतनाट्यम की प्रारम्भिक शिक्षा गुरु यामिनी कृष्णमूर्ति और प्रसिद्ध गुरु सरोज वैद्यनाथन से ली है। वैद्यनाथन को संस्कृति अवार्ड, डवेल आफ इण्डियन, नाट्य भैरवी, तेजस्विनी अवार्ड से सम्मनित किया जा चुका है।