नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने गंगा के संरक्षण के लिए धार्मिक नेताओं से सहयोग मांगा है।
गंगा एवं हिमालय के संरक्षण पर गुरुवार को यहां आयोजित एक पैनल परिचर्चा को संबोधित करते हुए भारती ने संतों एवं धार्मिक नेताओं से सरकार के गंगा संरक्षण कार्यक्रम में आम जनता की कारगर भागीदारी हेतु राष्ट्रव्यापी आह्वान करने के लिए धार्मिक नेताओं की एक राष्ट्रीय सभा आयोजित करने का आग्रह किया। मंत्री ने सुझाव दिया कि इस राष्ट्रीय सभा में गंगा को स्वच्छ रखने की अपील आम जनता से की जा सकती है।
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि धार्मिक प्रचारकों से आग्रह किया जा सकता है कि वे अपनी हर धार्मिक सभा के आखिर में गंगा को स्वच्छ रखने की अपील आम जनता से कर सकते हैं। मंत्री की यह राय है कि हर धार्मिक सभा के आखिर में इस तरह की अपील काफी प्रभावशाली साबित हो सकती है, जिसमें हजारों एवं लाखों की तादाद में लोग एकत्रित होते हैं।
मंत्री के इस सुझाव को पैनल परिचर्चा के दौरान काफी सराहा गया, जिसमें विभिन्न धर्मो के धार्मिक नेताओं ने शिरकत की। भारती ने कहा कि सरकार गंगा संरक्षण की अहम जिम्मेदारी को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के प्रति कटिबद्ध है।