नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने खेल सचिव अजित शरण से बुधवार को कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की कमियों को दूर करते हुए तत्काल इसमें सुधार की प्रक्रिया शुरू की जाए।
सोनोवाल ने शरण को कहा कि साई में तत्काल बदलाव की प्रक्रिया शुरू की जाए और कम से कम इसके नौ नए क्षेत्रीय केंद्रों का भी निर्माण किया जाए। साथ ही मौजूदा केंद्रों के बेहतर देखभाल का भी प्रबंध हो।
सोनोवाल के अनुसार पूर्वोत्तर क्षेत्रों, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में मौजूद साई के केंद्र के प्रबंधन को ज्यादा प्रभावशाली बनाने की जरूरत है।
गौरतलब है कि पिछले महीने जिजि थॉमसन के साई के महानिदेशक पद से इस्तीफा देने के बाद शरण इस कार्यभार को संभाल रहे हैं।
देश में साई के 80 से अधिक केंद्र हैं जहां अधिकारियों और प्रशिक्षकों की कमी के कारण प्राधिकरण के कामकाज पर खराब असर पड़ा है।
सोनोवाल ने शरण से लंबे समय से प्राधिकरण में लंबित पड़े पदोन्नति के मामलों को निपटाने और साई के कामकाज को सरल तथा कारगर बनाने की दिशा में कदम उठाने का भी निर्देश दिया।