बेंगलुरू, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हरियाणा कैडर के वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी अशोक खेमका के तबादले को उपयुक्त बताया है। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि खेमका के पुरातत्व विभाग में तबादले से हरियाणा सरकार को फायदा होगा।
आईएएस अधिकारी खेमका का हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने बुधवार को अचानक तबादला कर दिया।
खेमका ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए अपने तबादले की कार्रवाई को पीड़ादायक बताया।
खेमका ने ट्वीट कर कहा, “तमाम कमियों के बावजूद मैंने परिवहन विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त करने और बदलाव लाने की कोशिश की। ये क्षण मेरे लिए बहुत तकलीफदेह है।”
भाजपा के प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन से जब खेमका के तबादले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मामले को तवज्जो नहीं दिया।
शाहनवाज ने कहा, “नौकरी तो नौकरी है और पुरातत्व विभाग भी एक महत्वपूर्ण काम है।”
उन्होंने कहा, “यह उपयुक्त तैनाती है। हरियाणा सरकार को इससे फायदा होगा।”
नए आदेश के मुताबिक आईआईटी खड़गपुर से स्नातक खेमका को पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के सचिव और महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस पद को वस्तुत: ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं माना जाता है।
उल्लेखीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के भूमि सौदों में अनियमितताओं का खुलासा करने पर खेमका सुर्खियों में आए थे। 24 साल के करियर में उनका यह 46वां तबादला है।