मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)। फिल्म निर्देशक आनंद एल. राय की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन राय का कहना है कि उनके लिए सफलता का पैमाना 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना नहीं है।
राय ने फिल्म की कामयाबी पर मनाए जा रहे जश्न के बारे में कहा, “मुझे खुशी है कि मेरी फिल्म कामयाब हुई और दर्शकों को फिल्म पसंद आई। मैं यही चाहता था और यही हुआ। फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी और हम आज इस बात का जश्न मना रहे हैं।”
राय से यह पूछे जाने पर फिल्म के 100 करोड़ कमाई वाले क्लब में शामिल होने पर कैसा लग रहा है, उन्होंने कहा, “खुशियां मेरा बैरोमीटर हैं। मैं खुश हूं और मेरे दर्शक खुश हैं।”
आनंद एल राय को अपनी फिल्मों में महिलाओं को सशक्त किरदारों में दिखाने के लिए जाना जाता है, चाहे फिर वह ‘रांझणा’ में सोनम कपूर हों या ‘तनु वेड्स मनु’ और इसके सीक्व ल में कंगना रनौत।