Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » खालिदा को न्यायालय में पेश होने का आदेश

खालिदा को न्यायालय में पेश होने का आदेश

ढाका, 16 मार्च (आईएएनएस)।

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के एक मामले में 13 अप्रैल को एक निचली अदालत में पेश होने का आदेश सोमवार को जारी किया गया है।

‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ के मुताबिक, ढाका की एक अदालत ने सोमवार को बोरोपुकुरिया कोयला खदान रिश्वत मामले में आरोपी बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख खालिदा और 15 अन्य को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है।

खालिदा और 15 अन्य पर देश को लगभग 1.59 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। खालिदा ने अपने शासनकाल में चाइना नेशनल मशीनरी इंपोर्ट एंड एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन (सीएमसी) को बोकोपुकुरिया कोयला खदान के संचालन, प्रबंधन और मरम्मत के लिए एक समझौता किया था। इस सौदे से देश को लगभग 1.59 अरब टका यानी लगभग दो करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ था।

खालिदा द्वारा इस मामले को रद्द करने के लिए याचिका दायर करने के बाद ढाका उच्च न्यायालय ने 16 अक्टूबर, 2008 को इस मामले की कार्यवाही पर तीन महीने के लिए रोक लगा दी थी।

अदालत ने यह मामला रद्द किए जाने की वजह जानने के लिए एक आदेश भी जारी किया था।

हालांकि बाद में अपीली विभाग ने इस स्थगन आदेश को बरकरार रखा।

इस मामले में खालिदा को 15 जनवरी, 2012 को स्थाई जमानत मिल गई थी।

खालिदा को न्यायालय में पेश होने का आदेश Reviewed by on . ढाका, 16 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के एक मामले में 13 अप्रैल को एक निचली अदालत में पेश होने का आदेश सोमवार को ढाका, 16 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के एक मामले में 13 अप्रैल को एक निचली अदालत में पेश होने का आदेश सोमवार को Rating:
scroll to top