Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » खालिदा के बेटे का पार्थिव शरीर ढाका पहुंचा

खालिदा के बेटे का पार्थिव शरीर ढाका पहुंचा

ढाका, 27 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के छोटे बेटे अराफात रहमान कोको का पार्थिव शरीर मंगलवार को एक विशेष विमान से कुआलालंपुर से ढाका लाया गया।

‘बीडीन्यूज24.कॉम’ के मुताबिक बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कई वरिष्ठ नेता उनके शव को लेने के लिए हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मौजूद थे। हवाईअड्डे से उनके पार्थिव शरीर को सीधे खालिदा जिया के गुलशन कार्यालय ले जाया जाएगा।

मंगलवार सुबह 11.37 बजे मलेशियाई एयरलाइंस का विमान ढाका हवाईअड्डे पर उतरा।

इस विशेष विमान से कोको के शव के साथ उनकी पत्नी, दो बेटियां, चाचा शमीम इस्कंदर और खालिदा के वरिष्ठ सहयोगी मोसद्दक अली फालू ढाका पहुंचे।

गौरतलब है कि 24 जनवरी को मलेशिया में दिल का दौरा पड़ने से कोको का निधन हो गया था।

काले धन को सफेद करने के मामले में दोषी करार कोको 2008 से विदेश में रह रहे थे।

अपनी मां के प्रधानमंत्री पद पर रहने के दौरान 2004 से 2006 के बीच सिंगापुर में मनी लांड्रिंग के जुर्म में उन्हें छह साल कैद की सजा और 19 करोड़ टका (लगभग 25 लाख डॉलर) का जुर्माना लगाया था।

खालिदा के बेटे का पार्थिव शरीर ढाका पहुंचा Reviewed by on . ढाका, 27 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के छोटे बेटे अराफात रहमान कोको का पार्थिव शरीर मंगलवार को एक विशेष विमान से कुआलालंपुर से ढाका, 27 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के छोटे बेटे अराफात रहमान कोको का पार्थिव शरीर मंगलवार को एक विशेष विमान से कुआलालंपुर से Rating:
scroll to top