ढाका, 9 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में पुलिस ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का कार्यालय घेरने की कोशिश कर रहे सरकार समर्थक सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को रोक दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ढाका के राजनयिक क्षेत्र के चौराहे पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोका, जो कि जिया के कार्यालयकी तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे।
खालिदा पर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की रैली में शामिल होने पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद वह पांच जनवरी से कार्यालय में ही हैं।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खालिदा के कार्यालय की तरफ जा रहे सरकार समर्थक सैंकड़ों प्रदर्शनकारी सड़कों पर घंटों तक मौजूद रहे।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी हड़ताल और नाकेबंदी के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
इस हड़ताल का आह्वान खालिदा ने किया था।
देश में पांच जनवरी से शुरू हुए गतिरोध के बाद हिंसा की घटनाओं में अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है।