नई दिल्ली- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खाप पंचायतों का पक्ष लेते हुए कहा है कि वे सामाजिक बुराइयों को दूर रखती हैं और उनका आदेश मानने में कुछ भी बुराई नहीं है। एक गोत्र में होनेवाली शादियों का विरोध करने वाली खाप पंचायतों का बचाव करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “यह वैज्ञानिक रूप से साबित हो चुका है कि एक ही गोत्र में शादी ठीक नहीं है।”
खट्टर ने यह भी कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट बाड्रा से संबंधित भूमि सौदों की विस्तृत सूचना मांगी है।
समाचार चैनल हेडलाइंस टूडे को दिए एक साक्षात्कार में खट्टर ने कहा, “अधिकांश मौकों पर खाप पंचायतों ने अदालतों के काम को आसान किया है। यदि कोई मुद्दा अदालत के बाहर सुलझ जाता है, तो यह अच्छी बात है।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे समाज में कई संस्थान हैं और सभी के अपने कायदे एवं कानून हैं। उन्हें बदला नहीं जा सकता। हालांकि जो गलत है, उसे सही करने की जरूरत है।”
खाप को संस्कृति के रक्षक की संज्ञा देते हुए खट्टर ने यह भी कहा कि वे माता-पिता की तरह हैं, जो अपने बच्चों को तमीज सिखाते हैं और प्राय: वैसे मामलों में आसानी से कार्रवाई करते हैं, जिसे करने में अदालत भी मौन धारण कर लेती है।
उन्होंने कहा, “खाप में समाज के अनुभवी व्यक्ति होते हैं और वे समझदारी से फैसले लेते हैं। यह बेहद पुरानी परंपरा है और सैकड़ों वर्षो से इसका पालन होता आ रहा है।”