Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » खरीद-फरोख्त मामले में शिबू के समधी गिरफ्तार

खरीद-फरोख्त मामले में शिबू के समधी गिरफ्तार

भुवनेश्वर, 8 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को वर्ष 2012 के राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रमुख शिबू सोरेन के समधी को गिरफ्तार किया।

सीबीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बड़ नारायण मांझी को भुवनेश्वर के केदारगौरी इलाके में स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।

सीबीआई ने कहा कि बड़ नारायण को बाद में यहां सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेने की अनुमति दे दी।

बड़ नारायण झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन की बहू सीता के पिता हैं।

सीबीआई ने विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में वर्ष 2012 में बड़ नारायण के घर पर छापा मारा था।

फरवरी 2014 में सीबीआई की एक अदालत ने जांच एजेंसी को सीता सोरेन एवं उनके पिता की संपत्ति कुर्क करने की अनुमति दे दी थी।

झारखंड उच्च न्यायालय ने इस मामले में सीता सोरेन को सशर्त जमानत दी थी।

सूत्रों के अनुसार, सीबीआई के पास सबूत हैं कि सीता ने झामुमो समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार आर.के. अग्रवाल से कथित तौर पर 1.5 करोड़ रुपये लिए थे।

मामला प्रकाश में आने के बाद निर्वाचन आयोग ने चुनाव रद्द कर दिए थे।

खरीद-फरोख्त मामले में शिबू के समधी गिरफ्तार Reviewed by on . भुवनेश्वर, 8 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को वर्ष 2012 के राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में झारखंड म भुवनेश्वर, 8 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को वर्ष 2012 के राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में झारखंड म Rating:
scroll to top