नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल मैच में मिली जीत भारतीय टीम को अगले साल होने वाले फीफा अंडर-17 टूर्नामेंट का टिकट दिला देगी लेकिन इसके लिए उसे हर हाल में दक्षिण कोरिया को हराना है।
हालांकि, दक्षिण कोरिया जैसी टीम से जीतना आसान नहीं होगा। ऐसे में भारतीय टीम के कोच बिबियानो फर्नादेस का कहना है कि इस मैच में डिफेंस टीम की सबसे बड़ी ताकत है।
दक्षिण कोरिया का सामना सोमवार को भारतीय टीम से होगा और इस मैच में जीतने वाली टीम अगले साल पेरू में होने वाले अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट का टिकट हासिल कर लेगी।
बिबियानो क्वार्टर फाइनल में अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम की क्षमता से बेहतर रूप से परिचित हैं। वह यह भी जानते हैं कि अगर भारतीय टीम कमजोर पड़ेगी, तो कोरियाई टीम उनकी कोशिश का अंत बेहद निराशाजनक होगा।
मैच से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में कोच बिबियानो ने कहा, “हमें इस मैच में अवसर को बनाना भी होगा और भुनाना भी। इस पूरे टूर्नामेंट में हमारा डिफेंस हमारी सबसे बड़ी ताकत रहा है और हर मैच में टीम के खिलाड़ियों ने डिफेंस में कड़ी मेहनत की है।”