क्वांगचो (चीन), 5 जून (आईएएनएस)। वर्ष 2002 में ब्राजील को विश्व खिताब दिलाने वाले लुइस फिलिप स्कोलारी को चीन के अग्रणी फुटबाल क्लब क्वांगचो एवरग्रेनेड ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है।
स्कोलारी इस पद पर फेबियानो कानावारो का स्थान लेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 66 साल के स्कोलारी ने गुरुवार को चीनी सुपर लीग विजेता क्लब के साथ ढाई साल का करार किया।
इससे पहले स्कोलारी ब्राजील के क्लब ग्रेमियो के कोच थे। उन्होंने इस पद से दो सप्ताह पहले इस्तीफा दे दिया था।
ऐसा कहा जा रहा है कि स्कोलारी के करीबी और उनके लम्बे समय के सहयोगी फ्लावियो मुर्तोसा सहायक कोच के तौर पर क्वांगचो का रुख करेंगे।
स्कोलारी 2014 विश्व कप में भी ब्राजील के कोच थे लेकिन सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों मिली 1-7 की करारी हार के बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा था।