मेलबर्न, 30 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क चोट से उबरने के बाद इस सप्ताहांत में मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। वह यहां एक ग्रेड मैच में केवल बल्लेबाज के तौर पर मैदान में कदम रखेंगे।
इसके बाद वह पांच फरवरी को बांग्लादेश एकादश के खिलाफ होने वाले में मैच में भी हिस्सा लेंगे जहां वह बल्लेबाजी के साथ कुछ देर क्षेत्ररक्षण भी करेंगे।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार क्लार्क की चोट में सुधार लगातार जारी है।
गौरतलब है कि उन्हें आईसीसी विश्व कप में खेलने के लिए 21 फरवरी तक अपनी फिटनेस साबित करने का समय दिया गया है।
क्लार्क शनिवार और रविवार को ग्रेड मैच में वेस्टर्न सबअर्ब्स की ओर से बतौर बल्लेबाज हिस्सा लेंगे। यह मैच चैट्सवूड ओवल में गोर्डन के खिलाफ होना है।
बीते साल दिसंबर में मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या के बाद क्लार्क का ऑपरेशन किया गया था।
आस्ट्रेलियाई टीम के फीजियो एलेक्स कुंटोरिस के अनुसार ऑपरेशन के बाद क्लार्क की चोट में तेजी से सुधार हो रहा है। वहीं, स्वयं क्लार्क ने भी ग्रेड मैचों से मैदान में वापसी को लेकर खुशी जताई है।