Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 क्रेडिट कार्ड से अवसाद का खतरा | dharmpath.com

Friday , 29 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » क्रेडिट कार्ड से अवसाद का खतरा

क्रेडिट कार्ड से अवसाद का खतरा

वाशिंगटन, 1 मई (आईएएनएस)। अगर आपके पास बहुत सारे क्रेडिट कार्ड हैं और बिल जमा करना शेष है, तो आप में अवसाद का खतरा बढ़ सकता है। यह जानकारी एक नए अध्ययन से सामने आई है। अध्ययन में कहा गया है कि घर से जुड़े लघु अवधि के कर्ज अवसाद के लक्षण को बढ़ाते हैं।

अध्ययन से सामने आई जानकारियों से ऋण लेने की आदत में बदलाव आ सकता है और मानसिक स्वास्थ्य सेवा से जुड़े चिकित्सकों को परखने का नया तरीका मिल सकता है।

युनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन-मैडिसन के लारेंस बर्गर ने बताया, “ऋण के नए अनुबंध की पेशकश अति संवेदनशील उधारकर्ताओं को दिया जा सकता है और हमें लगता है कि उन्हें उनकी वित्तीय क्षमता को बढ़ाने के लिए निशाना बनाया जा सकता है।”

बर्गर कहते हैं, “अध्ययन का इस्तेमाल चिकित्सक मरीजों के उधार लेने की आदत का अवसाद पर पड़ने वाले असर में कर सकते हैं।”

इस तरह के लघु अवधि के कार्ड और अवसाद का संबंध अविवाहित लोगों, सेवानिवृत्ति की उम्र में पहुंचने वालों और कम पढ़े-लिखे लोगों में ज्यादा नजर आता है।

इसके लिए 8,500 वयस्कों पर अध्ययन किया गया। इसमें से 79 फीसदी ने स्वीकारा कि उन्होंने कुछ न कुछ कर्ज अवश्य ले रखा है।

आंकड़े नेशनल सर्वे ऑफ फैमिलीज एंड हाउसहोल्ड्स से इकट्ठे किए गए।

भविष्य में होने वाला अध्ययन इस बात को लेकर होगा कि क्या कर्ज खत्म होने से अवसाद भी घटता है।

क्रेडिट कार्ड से अवसाद का खतरा Reviewed by on . वाशिंगटन, 1 मई (आईएएनएस)। अगर आपके पास बहुत सारे क्रेडिट कार्ड हैं और बिल जमा करना शेष है, तो आप में अवसाद का खतरा बढ़ सकता है। यह जानकारी एक नए अध्ययन से सामने वाशिंगटन, 1 मई (आईएएनएस)। अगर आपके पास बहुत सारे क्रेडिट कार्ड हैं और बिल जमा करना शेष है, तो आप में अवसाद का खतरा बढ़ सकता है। यह जानकारी एक नए अध्ययन से सामने Rating:
scroll to top