रियो डी जनेरियो, 16 जनवरी (आईएएनएस)। ब्राजीलियाई क्लब क्रुजिएरो के गोलकीपर फाबियो ने खुद को राष्ट्रीय टीम में शमिल किए जाने की मांग की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, क्लब मैचों का लंबा अनुभव रखने वाले फाबियो को कभी ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली।
फाबियो ने रविवार को टीवी चैनल ‘ग्लोबो न्यूज’ से कहा, “मैं कुछ ज्यादा नहीं मांग रहा। जैसे सभी को एक मौका मिला, वैसे ही मुझे भी मिलना चाहिए।”
फाबियो 2005 में क्रुजिएरो से जुड़ने के बाद अब तक क्लब की ओर से गोलकीपर के तौर पर सर्वाधिक 605 मैच खेल चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि जुलाई में फीफा विश्व कप के बाद गोलकीपर जुलियो सेजार ब्राजीलियाई टीम से बाहर हुए। इसके बाद से ब्राजील के कोच डुंगा ने बोटाफोगो के जैफरसन, वालेंसिया के डिएगो एल्वेस, नेपोली के राफेल और फोरेंटिना क्लब के नेटो को विभिन्न मैचों में बतौर गोलकीपर जगह दे चुके हैं।
फाबियो के अनुसार, उन्हें भी मौका दिया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ब्राजील को अगला अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैच 26 मार्च को फ्रांस के खिलाफ खेलना है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।