पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिमौर गांव निवासी हमीद का 20 वर्षीय पुत्र वकील उर्फ जेबा, कल्लन का 22 वर्षीय पुत्र आलम, अब्दुल सईद का 20 वर्षीय पुत्र सोनू उर्फ तौहीद, अब्बास, फरीद, वैश, तौफीक, मुन्ना व हथेमा बिजौली गांव के लड़कों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहे थे। खेल खेल में किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई।
विवाद बढ़ता गया और अंकित, अमित, नीरज, धीरज, रिंकू, जीतू, मनोज, बीरेंद्र, रामू व उनके साथ कई अज्ञात लोगों ने इन पर ताबड़तोड़ क्रिकेट बैट, स्टम्प व लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इस घटना में वकील, आलम व सोनू उर्फ तौहीद गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। साथ ही अंकित, अमित सहित सात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।