राज्य पुरुष क्रिकेट अकादमी, ग्वालियर में प्रवेश के लिये भोपाल में दो दिवसीय चयन कार्यक्रम के पहले दिन 177 खिलाड़ी ने भाग लिया। अकादमी के तकनीकी सलाहकार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर श्री मदनलाल ने प्रतिभा चयन कार्यक्रम में स्पिन गेंदबाज, मध्यम तेज गति के गेंदबाज, बल्लेबाज और विकेट-कीपर के लिये खिलाड़ियों को परखा। इनमें से 60 खिलाड़ी को शार्ट लिस्ट किया गया। इन खिलाड़ियों को कल 10 अप्रैल को पुनः परखा जायेगा। प्रथम चयनित खिलाड़ियों का 11 से 13 अप्रैल, 2013 तक जिला खेल परिसर, कम्पू, लश्कर, ग्वालियर में फायनल प्रतिभा चयन किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि चयनित खिलाड़ियों को शैक्षणिक व्यय, आवास, खेल-किट, महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में भाग लेने का व्यय खेल विभाग द्वारा वहन किया जायेगा। श्रेष्ठ प्रशिक्षण के लिये वरिष्ठ अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा उच्च-स्तरीय प्रशिक्षक चयनित के माध्यम से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय-स्तर की खेल अधोसंरचना पर खेल प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके अलावा स्पोर्ट्स मेडिसन, फिजियोथेरेपी, अत्याधुनिक फिटनेस सेंटर आदि की सुविधा भी दी जायेगी।