हवाना, 23 फरवरी (आईएएनएस)। क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने देश में जीका वायरस को रोकने में मदद के लिए लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है। साथ ही 9,000 सैनिकों को भी मुस्तैद किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कास्त्रो ने सोमवार को कहा कि क्यूबा में अब तक जीका का एक भी मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से बंदरगाहों और हवाईअड्डों पर सभी संभावित बीमार लोगों की जांच करने का आदेश दिया है।
कास्त्रो ने कहा कि देश की स्वास्थ्य सेवाएं इस दिशा में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए काफी हैं।
उन्होंने कहा कि देश में एडीज मच्छरों की संख्या को कम करने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।
देश की कार्ययोजना के तहत 9,000 सैनिक वेक्टर नियंत्रण और स्वच्छता प्रयासों में लगे होंगे।
कास्त्रो ने कहा, “इस स्थिति में सभी नागरिकों और इकाईयों के लिए इस महामारी से बचाव हेतु स्वास्थ्य मानकों का सख्ती से पालन करना जरूरी है।”
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जीका वायरस के प्रसार को देखते हुए सभी देशों को चेतावनी जारी की है। जीका वायरस से लैटिन अमेरिका के 32 देश प्रभावित हैं। इसके मद्देनजर डब्ल्यूएचओ ने अंतर्राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है।