पनामा सिटी, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को कहा कि अभी यह फैसला नहीं लिया गया है कि क्यूबा को आतंकवाद को समर्थन देने वाले देशों की सूची से हटाया जाए या नहीं। ओबामा ने साथ ही बताया कि उन्होंने यहां एक क्षेत्रीय सम्मेलन के इतर मौके पर क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो से मुलाकात की।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ ने ओबामा के हवाले से बताया कि क्यूबा अमेरिका के लिए खतरा नहीं है। ओबामा के मुताबिक, “हम सत्ता परिवर्तन के पक्ष में नहीं है और क्यूबा के साथ शीतयुद्ध अब समाप्त हो चुका है।”
अमेरिकी विदेश विभाग ने क्यूबा की स्थिति की समीक्षा करने के बाद व्हाइट हाउस से क्यूबा को आतकंवाद को समर्थन देने वाले देशों की सूची से हटाने की सिफारिश की है।
ओबामा ने पहले विदेश विभाग से सिफारिश मिलने के बाद तुरंत कदम उठाने का वादा किया था।
गौरतलब है कि क्यूबा को 1982 में आतंकवाद को समर्थन देने वाले देशों की सूची में शामिल किया गया था।
कई दशकों बाद दोनों देशों के बीच इस स्तर की वार्ता हुई है।