पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र लिखा है जिस में उन्होंने अपनी हाल की भारत यात्रा और नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर प्रसन्नता प्रकट की।
बुधवार को हिन्दुस्तान टाइम्स ने लिखा कि अपने पत्र में नवाज़ शरीफ ने द्विपक्षीय संबंधों की सभी अनसुलझी समस्याओं को लेकर अपने साझेदार से मिलकर सामंजस्य की भावना में काम करने की इच्छा ज़ाहिर की। शरीफ उन विदेशी नेताओं की संख्या में शामिल थे जो 26 मई को संपन्न नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किये गये थे। विशेषज्ञों के लिये यह भारत-पाक संबंधों में एक आश्चर्य रहा है। आम सूचना साधन पाकिस्तानी नेता के इस पत्र को भारत-पाक संबंधों के विकास में एक सकारात्मक कदम समझते हैं।