अहमदाबाद, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि क्या वह देश में मौजूदा गरीबी और भुखभरी को राष्ट्रवाद मानते हैं।
यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “लोग भूखे हैं और उन्हें योगा करने के लिए कहा गया है। उन्हें योग गुरु बाबा रामदेव बना दीजिए। लोगों के पास पैसे नहीं हैं, लेकिन बैंक खाते खोल दिए गए हैं। नरेंद्र मोदी, क्या यह राष्ट्रवाद है?”
भाजपा ने लोकसभा के लिए चुनाव प्रचार में राष्ट्रवाद को अपना मुख्य मुद्दा बनाया है।
सिद्धू ने कटिहार के बारसोई में मुस्लिमों को भाजपा के खिलाफ वोट देने की अपील कर आचार संहिता का उल्लंघन किया था, जिसके बाद मंगलवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।