मुंबई, 3 मार्च (आईएएनएस)। टेलीविजन धारावाहिक ‘रजिया सुल्तान’ में खलनायिका की भूमिका में नजर आ चुकीं अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी अब अपने अगले धारावाहिक ‘क्या कुसूर है अमला का?’ में एक मासूम लड़की का किरदार निभाती नजर आएंगी।
तुर्की धारावाहिक ‘फातमागुल’ का हिंदी रूपांतरण ‘क्या कुसूर है अमला का?’ एक युवती की कहानी पर आधारित है।
पंखुडी ने बताया, “इस धारावाहिक ‘क्या कुसूर..’ का हिस्सा बनकर अनूठा अहसास हो रहा है। मैं खुश हूं कि इसमें मुझे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर मिला।”
उन्होंने कहा, “धारावाहिक की मुख्य चरित्र अमला का किरदार परंपरा से हटकर है और भारतीय समाज में इस तरह के धारावाहिकों को जिस तरह लिया जाता है, यह किरदार बहुत ही जिम्मेदारी भरा भी है। यह संवेदनशील मुद्दा है, इसलिए निर्माताओं ने इसके निर्माण के दौरान भारतीय संवेदनशीलता को ध्यान में रखा है।”
धर्मशाला की पृष्ठभूमि पर बना यह धारावाहिक पूर्णेदु शेखर, नंदिता मेहरा और भैरवी रायचूर द्वारा पुननिर्मित है।
पंखुड़ी के अलावा स्टार प्लस के इस धारवाहिक में राजवीर सिंह, अनंत जोशी, राजेश खट्टर, अक्षय आनंद और कस्तूरी बनर्जी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
‘क्या कुसूर है अमला का?’ का प्रसारण तीन अप्रैल से होगा।