सिएटल, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सिएटल में अपने संबोधन के दौरान एक खास मुद्रा बनाई और इसके जरिये दोनों देशों के बीच सहयोग का आह्वान किया।
चीन-अमेरिका संबंधों पर मंगलवार को यहां अपने संबोधन के दौरान उन्होंने अपने दोनों हाथों की तर्जनी अंगुली से यह खास मुद्रा बनाई। यह चीनी संकेताक्षर ‘रेन’ है, जिसमें इसकी दो रेखाएं एक-दूसरे का सहयोग करती नजर आ रही हैं।
दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए शी ने कहा, “चीनी संकेताक्षर रेन की दो रेखाएं एक-दूसरे का सहयोग करती हैं।”
चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि अलग-अलग सभ्यताओं को गहराई से समझने के लिए प्रयास किया जाना हमेशा महत्वपूर्ण है। चीन तथा अमेरिका के संबंधों का आधार दोनों देशों के नागरिक हैं और इसका भविष्य युवाओं के हाथ में है।
अपने पहले आधिकारिक अमेरिका दौरे के दौरान शी ने यह भी कहा कि दोनों देशों को एक-दूसरे के सामरिक उद्देश्यों को सही तरीके से समझना चाहिए, इस तरह सहयोग बढ़ाना चाहिए कि दोनों पक्षों को लाभ हो और मतभेदों को प्रभावी व समुचित तरीके से दूर किया जा सके।