भोपाल, 8 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली ने गुरुवार को राजभवन में आयोजित एक समारोह में इस पद की शपथ ली।
उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र मेनन ने कोहली को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई।
गुजरात के राज्यपाल कोहली को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इससे पहले बुधवार को राज्यपाल रामनरेश यादव का कार्यकाल पूरा हो गया।
शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित सरकार के कई अन्य मंत्री, विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीतासरण शर्मा, विधानसभा में प्रभारी नेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन तथा अन्य लोग भी मौजूद थे।
कोहली राज्य के 26वें राज्यपाल हैं। शपथ ग्रहण करने के बाद कोहली का विभिन्न लोगों ने फूलों के गुलदस्ते के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन राज्य के मुख्य सचिव एंटनी डिसा ने किया। कोहली बुधवार को ही भोपाल पहुंच गए थे।