नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स को भाई के रूप में भावुक विदाई है।
विराट और डिविलियर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते हैं। हालांकि टीम इस बार प्लेआफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।
कोहली ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, “आप जीवन में जो कुछ करो उसके लिए आपको शुभकामनाएं, जिस तरह से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजी की जाती थी, आपने उसकी पूरी परिभाषा ही बदल दी। मेरी शुभकामनाएं आपके और आपके परिवार के साथ है।”
डिविलियर्स ने इसी सप्ताह 14 साल के अपने लंबे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। उन्होंने 114 टेस्ट मैचों में 50.66 के औसत से 22 शतकों की मदद से 8765 रन बनाए हैं।
डिविलियर्स ने 228 वनडे मैचों में 25 शतकों की बदौलत 9577 रन और 78 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 10 अर्धशतकों के दम पर 1672 रन बनाए हैं।