मेड्रिड, 16 फरवरी (आईएएनएस)। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था- फीफा की आचार समिति ने कोस्टा रिका और ग्वाटेमाला फुटबाल संघों के पूर्व प्रमुखों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला किया है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, फीफा ने बताया कि आचार समिति के जांच विभाग के चेयरमैन कोर्नेल बोर्बले ने खेल विपणन कंपनियों से एडुआडरे ली और ब्रायान जिमेनेज को हुए कथित अवैध भुगतान के मामले की जांच पूरी कर ली है।
कोस्टा रिका के अध्यक्ष एडुआडरे को अवैध भुगतान के आरोपों में सात अक्टूबर, 2016 को दोषी पाया गया था, जबकि ग्वाटेमाला फुटबाल संघ के प्रमुख जिमेनेज को इन्हीं आरोपों में 29 जुलाई, 2016 को दोषी पाया गया था।
बोर्बले का कहना है कि भ्रष्टाचार के मामलों में शामिल दोनों अधिकारियों पर किसी भी खेल संबंधी गतिविधि में शामिल होने पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
फीफा के बयान में कहा गया है कि गोपनीयता के अधिकारों के तहत जांच विभाग वर्तमान में इस मामले से जुड़ी जानकारियां प्रकाशित नहीं करेगा।