Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » कोविड-19 : इटली में 30 हजार के पास मौतें

कोविड-19 : इटली में 30 हजार के पास मौतें

May 8, 2020 9:26 am by: Category: विश्व Comments Off on कोविड-19 : इटली में 30 हजार के पास मौतें A+ / A-

रोम, 8 मई – इटली में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटों में 274 अन्य मौतें देखने को मिली हैं। इसके बाद से देश में कोविड-19 से मरने वालों का कुल आंकड़ा 29 हजार 958 पहुंच गया है। देश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 21 फरवरी को सामने आया था। सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, “पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 1,401 नए मामले देखने को मिले हैं, जिसके बाद से कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 15 हजार 858 हो गई है।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को जारी आंकड़ों के हवाले से कहा कि कुल संक्रमितों में से 1,311 मरीज ऐसे हैं, जो इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती हैं, यह आंकड़ा बुधवार की तुलना में 22 कम का है। वहीं, संक्रमण के लक्षणों वाले 15 हजार 174 मरीज वर्तमान में अस्पतालों में भर्ती हैं, इसके आंकड़ों में भी पहले दिन के मुकाबले 595 मामलों की कमी देखने को मिली है।

वर्तमान में संक्रमित मामलें बुधवार की तुलना में 1,904 की कमी के साथ 89 हजार 624 रहे हैं, जो कि पहले दिन तक 91,528 थे। उपचार के बाद पूर्ण रूप से 3,031 नए मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद से यह आंकड़ा भी बढ़कर 96 हजार 276 हो गया है।

कोविड-19 : इटली में 30 हजार के पास मौतें Reviewed by on . रोम, 8 मई - इटली में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटों में 274 अन्य मौतें देखने को मिली हैं। इसके बाद से देश में कोविड-19 से मरने वालों का कुल आंकड़ा 2 रोम, 8 मई - इटली में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटों में 274 अन्य मौतें देखने को मिली हैं। इसके बाद से देश में कोविड-19 से मरने वालों का कुल आंकड़ा 2 Rating: 0
scroll to top